खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी. साथ ही पूजा के आयोजन के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना भी अतिआवश्यक होगा. पूजा समाप्ति के बाद निर्धारित समय पर ही प्रतिमा का विसर्जन पोखरों में करना होगा. बूढ़ीगंडक नदी में प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जायेगा. यह निर्देश थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दुर्गापूजा के आयोजकों और पूजा समिति के सदस्यों को दिया है. गुरुवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को दुर्गापूजा को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडालों व मेला स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को पूजा पंडालों के आसपास कम से कम 30 वोलेंटियर की तैनाती अपने स्तर से करने की सलाह भी दी. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन ने लोगों को आपसी भाईचारे के साथ दुर्गापूजा मनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर पूजा पंडाल लगाया जायेगा. उन्होंने सामाजिक सौहार्द वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की सलाह दी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की. इस बैठक में उप प्रमुख नरेश पासवान, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, दौलतपुर के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल कुदुस, माले नेता अवधेश कुमार, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, संजीव कुमार भारती, गोपाल पासवान, शिवकुमार समेत कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.