खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच स्थित पछियारी टोल में सोमवार को जनसंवाद सह सदस्यता अभियान चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र महतो ने किया. जबकि मंच संचालन समाजसेवी संजीव कुमार कुशवाहा ने की. इस मौके पर जन सुराज के संस्थापक सदस्य सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों, नीतियों एवं उनके उदेश्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और जन सुराज से आमजनों को जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनसुराज ही एक ऐसी पार्टी है, जो आमजनों से जनमत संग्रह कर लोगों के बीच अपना प्रत्याशी तय करने का अधिकार दिया गया है. डॉ कुमार ने कहा कि अगर आप अपने बच्चों का भविष्य बदलना चाहते हैं तो जन सुराज के दामन को थामना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 15-15 साल अलग-अलग दल के नेता राज किया, लेकिन फिर भी बिहार विकसित नहीं हो सका. इसलिये जन सुराज एक नयी उम्मीद लेकर आपके बीच आयी है, उसे समर्थन दिजिये. वहीं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने कहा कि जन सुराज के सत्ता में आने से पांच चीज हो जायेगा, जिसमें बिहार में ही युवाओं के लिए 10-15 हजार रुपये के रोजी रोजगार की गारंटी करने, 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला-पुरुष को प्रतिमाह दो हजार रुपये पेंशन देने, सरकारी गारंटी पर महिलाओं को व्यवसाय करने के लिये 4 प्रतिशत पर रुपये देने एवं 15 साल तक के हर गरीब बच्चे के लिए मुफ्त में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करने तथा नकदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था देने समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और अधिक से अधिक लोगों को जनसुराज से जुड़ने की अपील की. मौके पर जन सुराज के प्रखंड उपाध्यक्ष हरिशंकर दास, पंकज कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, शिवनंदन महतो, रामनरेश महतो, दिनेश कुमार, देवेंद्र कुमार, राम प्रकाश महतो, पन्नालाल महतो, निर्मला देवी, माला देवी, मनिया देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे.