खोदावंदपुर,बेगूसराय। भूसर्वे कार्य में व्यापक गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया गया है. बिना घर-घर गये ही कर्मियों द्वारा सर्वे की कार्रवाई पूरी कर दिए जाने की शिकायत विभिन्न पंचायत के रैयतों द्वारा की जा रही है. भूसर्वे कार्य में राशि लूट का आरोप भी लगाया गया है.गलत तरीके से भूसर्वे का कार्य किये जाने की शिकायत करते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जांच नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी दिया है.
क्या है मामला:-
बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री के निर्देशानुसार सर्वे कर्मियों को घर-घर जाकर रैयतों के जमीन से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन करना था, परन्तु सर्वे कर्मी द्वारा ऐसा नहीं किया गया. किसी व्यक्ति विशेष से जानकारी लेकर कार्य की खाना पूरी कर दी गयी. वहीं दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव के रैयत अजीत कुमार झा ने आरोप लगाया है कि सर्वे कार्य से जुड़े कर्मी कोई जानकारी ही नहीं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई भाइयों के बीच जमीन के शेयरदारी के मामले में एक भाई से कागजात लेकर ही सर्वे कार्य किया जा रहा है. सर्वे कर्मी अन्य भाइयों से संपर्क नहीं कर रहे हैं. वहीं बाड़ा के ग्रामीण विजय कुमार झा ने आरोप लगाया है कि उनके पंचायत के मिल्की मौजे का सर्वे कार्य पूरा कर लिये जाने की बात कर्मियों द्वारा बतायी गयी है, परन्तु मिल्की मौजे से जुड़े कई रैयतों ने अपने कागजात अभी तक जमा नहीं किये हैं. इसके अलावे अन्य कई रैयत व उनके बंशजों ने बताया कि सर्वे कार्य के नाम पर कई वर्ष पहले भी जमीन का कागजात लिया गया था. इस बार भी फिर से कागजात लिया गया है. सर्वे कार्य का अंजाम क्या होगा यह तो ऊपर वाला ही जानता है. इस संदर्भ में कानूनगो विशाल कुमार पंडित ने बताया कि भुसर्वे कार्य में पारदर्शिता बरती जा रही है. अगर कहीं शिकायत है तो एलपीएम पर्चा निर्गत होने के बाद भूस्वामी प्रपत्र 8 एवं 14 के जरिए दावा आपत्ति कर सकते हैं. यदि समय पर दावा आपत्ति नहीं हो सकी तो भूस्वामी अंतिम चरण में जिला बंदोबस्त कार्यालय में प्रपत्र 21 के जरिए दावा या आपत्ति कर सकेंगे. कानूनगो ने बताया कि खोदावंदपुर अंचल के कुल 22 मौजे में किश्तवार का कार्य पूरा हो चुका है तथा इनमें से 15 मौजों में खानापूरी का कार्य भी खत्म हो चुका है. इस अंचल के शेष 7 मौजों में खानापूरी का कार्य चल रहा है. कानूनगो ने बताया कि खोदावंदपुर अंचल के 12 मौजों का एलपीएम पर्चा का वितरण भी किया जा चुका है. इस अंचल के 10 मौजा के प्रारूप का प्रकाशन भी हो चुका है.