खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना के समीप एस एच 55 पर मंगलवार की देर शाम 55 पर बाइक व साइकिल की टक्कर में दो युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान साइकिल सवार फफौत पंचायत के मटिहानी गांव निवासी अजय कुमार का 30 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार उर्फ मोनू एवं बाइक सवार मेघौल निवासी अजब लाल सहनी का 28 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार के रूप में किया गया.स्थानीय लोगो ने जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य खोदावन्दपुर केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी आर्यन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया, जबकि जख्मी अशोक के चिकित्सा उपरांत उसे घर भेज दिया गया.घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आर्यन कुमार सरसों का तेल पेरवाकर साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी घटनास्थल के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में जबरदस्त ठोकर मारकर दुर्घनाग्रस्त हो गया. इस घटना में दोनों युवक जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये.