खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में इंडोरामा कंपनी द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में गुरुवार को इंडोरामा कंपनी के द्वारा किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, कंपनी के प्रतिनिधि मार्केटिंग मैनेजर संतोष कुमार, ब्रांड मैनेजर देवेश साहु, एरिया सेल्स मैनेजर राजीव कुमार एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि दीपेन्द्र मिश्रा व विकास कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलेभर के कुल 270 किसानों ने भाग लिया. आगत अतिथियों का स्वागत एरिया सेल्स मैनेजर राजीव कुमार के द्वारा किया गया. वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ब्रांड मैनेजर देवेश साहू ने इंडोरामा कंपनी के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही मार्केटिंग मैनेजर संतोष कुमार के द्वारा कार्बनिक खाद ऊर्जा एवं भू-जीवन का प्रयोग, मिट्टी और पौधे कितना जरूरी है, इसके बारे में काफी विस्तृत चर्चा की. उन्होंने फर्टिलाइजर संतुलित फर्टिलाइजर का प्रयोग एवं बेनिफिशियल एलिमेंट पारस सिलिका का प्रयोग सभी फसलों के लिए  जरूरी बताया. वहीं केवीके के वरीय वैज्ञानिक राम डॉ रामपाल ने बायो जैविक खाद का प्रयोग बीज उपचार के लिए बहुत ही जरूरी है. वैज्ञानिक डॉ विपिन ने पशु के उत्पादन एवं पशुओं की सुरक्षा कैसे की जाये, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इंडोरामा कंपनी के अधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. वैज्ञानिक ने बताया कि इंडोरामा के उत्पादन से संबंधित किसानों को जानकारी दी गयी, ताकि खेतों में उसका प्रयोग कर खाद, बीज, दवा उपलब्ध हो सकें. उन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए बुआई से कटाई तक संपूर्ण कृषि समाधान के लिए इसका टोल फ्री नंबर 18001805244 जारी किया है, ताकि किसान इससे लाभान्वित हो सकें.