खोदावंदपुर,बेगूसराय। मजदूरी करने दस दिन पहले हैदराबाद गये खोदावंदपुर के एक नवयुवक मजदूर की मौत हैदराबाद में हो गयी. मृतक नवयुवक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 13 निवासी मोहम्मद जुबैर का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महताब है. मृतक का शव हैदराबाद से गुरुवार की देर रात तेतराही गांव एम्बुलेंस से लाया गया. मजदूर का शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि महताब 13 अगस्त को मजदूरी करने अपने घर से हैदराबाद गया था. उसकी तबीयत 21 अगस्त को अचानक बिगड़ गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गांधी हॉस्पिटल सिकंदराबाद रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ही उसने अपना दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार महताब अपने चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था. महताब की मौत से उसके भाइयों मोहम्मद आफताब, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद रेहान एवं बहन मनतसा प्रवीण, सबानाज प्रवीण, आयत प्रवीण तथा मां रैतुन खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को तेतराही गांव के कब्रिस्तान में दफन किया गया. इसकी जानकारी गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लुकमान हकीम ने दी.