सीपीएम खोदावन्दपुर अंचल की जीबी बैठक में सरकार के विरुद्ध किया शंखनाद, सुनेयना कोल्ड स्टोरेज दौलतपुर परिसर में बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सीपीएम खोदावंदपुर अंचल की जीबी बैठक शुक्रवार को सुनेयना कोल्ड स्टोरेज दौलतपुर परिसर में आयोजित की गयी. इस बैठक में सरकार के क्रियाकलापों के विरुद्ध शंखनाद किया गया. खेत मजदूर यूनियन के अंचल मंत्री मोहम्मद अब्दुल कुद्दुस की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 5 सितंबर को जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा आहूत प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खोदावंदपुर अंचल के दौलतपुर मौजा की सरकारी जमीनों पर गरीब भूमिहीन परिवारों को बसाने तथा छौड़ाही अंचल के वाजिदपुर मौजे में गणेश जी, दुर्गा जी के नाम पर अवैध जमीन को गरीब भूमिहीनों में बंटवाने की मांग को लेकर सीपीएम जिला मुख्यालय में आगामी पांच सितंबर को प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला का दक्षिणी क्षेत्र बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. यहां मवेशियों को चारा नहीं मिल रहा है. लोगों को नियमित रूप से बिजली  नहीं मिल रही है, परंतु सरकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है, जो उचित नहीं है. इस मौके पर पार्टी सचिव मंडल सदस्य व बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राम विलास सिंह ने गरीब जरूरतमंद भूमिहीनों के घर के लिए वासगीत पर्चा, खेतिहर मजदूरों को केरल की तर्ज पर 600 रुपया समाजिक सुरक्षा पेंशन, काम चाहने वाले सभी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत साल में 200 दिन काम की गारंटी या बेकारी भत्ता, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के नियमित भुगतान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन की योजना की जानकारी लोगों को दी. बैठक में पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य व किसान सभा के जिला सचिव दयानिधि चौधरी ने सभी सरकारी नलकूपों को पुनः चालू करवाने, सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने, किसानों के उत्पादों की बिक्री के लिए सरकारी क्रय केंद्र खोलने आदि मांगों को लेकर पार्टी संगठन द्वारा प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किए जाने की जानकारी दी. बैठक को पार्टी के जिला कमिटी सदस्य सह पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव, दौलतपुर के सरपंच भोला पासवान,मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद रूस्तम, सिंघासन देवी, सुनीता देवी, रानी खातून आदि ने भी संबोधित किया.