सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवी तत्वों को छोड़ा नहीं जायेगा: थानाध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजनोत्सव को लेकर खोदावन्दपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार की शाम खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आगामी 26 अगस्त को मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन होता है. इस वर्ष भी इस मेला का आयोजन 27 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के मौके पर डीजे बजाने पर रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि मेला परिसर में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी तथा उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले उपद्रवी तत्वों को छोड़ा नहीं जायेगा. वहीं प्रखंड प्रमुख संजु देवी ने जन्माष्टमी का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. मौके पर उप प्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, सरपंच भोला पासवान, नवीन प्रसाद यादव, दिलदार हुसैन, पंसस जुनैद अहमद उर्फ राजू, पूर्व जिला पार्षद अर्जुन सिंह, पूर्व उप प्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी कैलाश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, मदन सहनी, चन्द्रदेव सहनी, अशोक साह, शंकर यादव, मोहम्मद सैफी, मोहम्मद इंतखाब उद्दीन, मोहम्मद लुकमान हकीम, मनीष कुमार, सिकंदर शर्मा, जयकुमार महतो के अलावे श्रीकृष्ण बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष सुमंत कुमार व सचिव राजेश कुमार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.