खोदावंदपुर/बेगूसराय। एससी, एसटी मोर्चा द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद का खोदावंदपुर में आंशिक असर देखा गया. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस बल्ला लगाकर बड़े वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया, जबकि मुख्य पथ पर टेम्पू और बाइकों की आवाजाही होती रही. दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही. भारत बन्द के कारण विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में कमी देखी गयी. सरकारी कार्यालय खुले रहे. खोदावंदपुर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद नेता रामदेव यादव, विपिन कुमार, आइसा नेता असीम आनंद सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय चौक के निकट कुछ देर के लिए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.