हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत की सीमा पर अवस्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा, रोसड़ा के सभागार में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस के मौके पर श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर सुनहरे रेशमी पीताम्बरी से सुशोभित बालरुप में भगवान श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा और अन्य ग्वाल सखाओं के भावनृत्य ने द्वापर युग को मानो साकार सा कर दिया. वंशी की मधुर धुन सुनकर सभी वाह वाह कह उठे. मटकी फोड़कर माखन खाने की प्रस्तुति भी मनमोहक रही. वहीं मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने 'आज हमारे विद्यालय में कृष्ण कन्हैया आये, वंशी बजायी मटकी फोड़ी बहुत सा माखन खाये' काव्य पंक्तियों के सस्वर पाठ से समां बांधा. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन संगीताचार्य तान्या दास ने किया. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले छात्र छात्राओं में सार्थक, मयंक, आलोक, मनीष, भवानी, दिव्यांश, अनिरुद्ध, अवनीश, आयुष, अनुनय, आदर्श, अनन्त, शौर्य, लव, आयुष्मान, सन्नी, ओम, ऋतिक, अंश आदि शामिल थे.
इस मौके पर आचार्य घनश्याम मिश्र, राजकुमार सिंह, रामकुमार सिंह, पूनम कुमारी, पूनम सिंह, रामबाबू कुमार, धीरज कुमार, सीताकांत झा, प्रसेनजीत घोष तत्पर थे. बाद में झांकीदल ने विद्यालय का भ्रमण भी किया, जिसे देखने के लिए विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उमड़ पड़े. स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से अभिभावकों ने खुब सराहा.