अगस्त क्रांति आंदोलन के अमर शहीदों को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, अमर शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल मेघौल में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अगस्त क्रांति के दौरान शहीद हुए मेघौल गांव के दो अमर शहीदों को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी. अमर शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल मेघौल में शनिवार को इन अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक महतो, खोदावंदपुर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, सागी के निदेशक सुधीर कुमार सिंह, रीवर वैली पब्लिक स्कूल बेगूसराय के अध्यक्ष आर एन सिंह, शहीद राधा-जीवन स्मृति विकास मंच मेघौल के सचिव सुजीत कुमार, बिहार अभिभावक शिक्षक संघ बेगूसराय के संयोजक सह शिक्षक संतोष कुमार ईश्वर, डॉ मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी शहीद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर चौधरी, मोहन प्रसाद सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, नन्द किशोर प्रसाद सिंह, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रेम नारायण सिंह, डॉ ताराकांत मिश्र, इंद्र भूषण मिश्र, रामदेव यादव, रामप्रीत यादव आदि ने कहा कि इन अमर शहीदों के नाम पर मेघौल गांव में मुख्य द्वार का निर्माण कार्य का सपना अबतक पूरा नहीं हो सका है. इस सपना को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होने की जरूरत है. बताते चलें कि महात्मा गांधी के आह्वान पर सन 1942 ईस्वी में छेड़े गये अगस्त क्रांति आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की गोली से मेघौल गांव के दो सपूत राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा शहीद हो गये थे. दौलतपुर कोठी के अंग्रेज कोठीवाल सीजी एटकिन्स को मेघौल गांव के दर्जनों युवकों ने नाकों चने चबाने के लिए विवश कर दिया था. इस मौके पर मेघौल गांव के स्वतंत्रता सेनानी शहीद राधा प्रसाद सिंह, गणेश दत्त शर्मा, विन्देश्वरी मिश्र, कैलाश बिहारी सिंह, लक्ष्मीकांत झा, बलदेव प्रसाद सिंह, नारायण राय एवं फफौत पंचायत के चकवा गांव के रामचन्द्र प्रसाद सैनी को भी आंदोलन के शहीद राधा प्रसाद सिंह व राम जीवन झा के सम्मान में आयोजित शहादत दिवस समारोह के मौके पर उन्हें भी याद किया गया.