ऑनलाइन हाजिरी बनाने के नये नियम के विरोध में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

खोदावंदपुर,बेगूसराय। ऑनलाइन हाजिरी बनाने के सरकार के नये नियम से परेशान महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना दिया. बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुये महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने इस नये नियम में बदलाव की मांग की है. ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के सरकार के नये नियम को औचित्यहीन बताते हुए खोदावंदपुर ए एन एम संघ की मंत्री शांति देवी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में लगायी जाती है, जहां महिला स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बिजली, शौचालय, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है.इसके अलावे सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं होती. इस परिस्थिति में सरकार और स्वास्थ्य विभाग का नया नियम गलत है. धरना पर बैठी एएनएम अलका रंजना, मनोरमा कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, सविता कुमारी, विमला देवी, बीणा देवी, अहिल्या देवी, शारदा कुमारी, बंदना कुमारी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, भिखमचंद आदि ने ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के नये निर्देश को वापस लेने की मांग की है.