खोदावंदपुर,बेगूसराय। अचानक तबियत बिगड़ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 13 निवासी मोहम्मद इसरारुलहक के 55 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इकरामुल है. अधेड़ की अचानक मौत से उसकी पत्नी जुबैदा खातून, पुत्र मोहम्मद आजाद, सज्जाद, अरमान, रब्बान, सब्बान एवं पुत्रियों इशरत प्रवीण व मुसर्रत प्रवीण का रो रोकर हाल बुरा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त की शाम में अचानक इकरामुल की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें इलाज के लिये रोसड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां 28 अगस्त को चिकित्सकों ने उसे घर ले जाने की सलाह दी. चिकित्सक की सलाह पर उसे घर लाया गया. घर पहुंचते ही उसने अपना दम तोड़ दिया. 29 अगस्त की शाम में गांव के ही कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दे दी गयी.