खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर के प्रभारी अंचल अधिकारी प्रकाश चंद्र पांडेय ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों का नये सिरे से पदस्थापित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार पासवान को मेघौल पंचायत, पुष्पेंद्र कुमार पाल को खोदावंदपुर एवं बाड़ा पंचायत, रामदेव मंडल को फफौत पंचायत, विक्की कुमार को बरियारपुर पूर्वी एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत तथा बेगूसराय सदर अंचल से स्थानांतरित होकर खोदावंदपुर आये मोहम्मद जावेद को दौलतपुर एवं सागी पंचायत के राजस्व कर्मचारी के पद पर पदस्थापन किया गया है. मोहम्मद जावेद को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.