मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णप्रतिबंध

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शांति समिति के सदस्य, मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने मोहर्रम के अवसर पर तजिया जुलूस निकालने वाले अखाड़ाधारी से आपसी भाईचारगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्यौहार में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मोहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है. किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें, त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं के खिलाफ पोस्ट और फॉरवर्ड करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वैसे लोग जो शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेंगे, उनके पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि खतरनाक खेल और धारदार तलवार या भाला के प्रयोग से बचें, सभी अखाड़ा कमेटी को अपने क्षेत्र में बैठक करने का अनुरोध किया और कहा कि घटना होने पर अखाड़ा का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस सेल को कड़ी निगरानी रहेगी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि अगर अखाड़ा कमेटी पूरी मुस्तौद रहे तथा वालंटियर मजबूत बनाया जाए तो विधि व्यवस्था बनी रहेगी. मोहर्रम को लेकर चिन्हित जगह पर गश्ती की जाएगी और लाइसेंस वालों को ही अखाड़ा ताजिया निकालने की अनुमति दी जायेगी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने कहा कि मोहर्रम पर्व शांति ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस निर्धारित रास्ते के अनुसार ही जाना चाहिए. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सैफी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम प्रकाश चौधरी, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, नवीन कुमार, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, गोपाल गुप्ता, दिनेश महतो, मनसब इमाम, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, जागेश्वर राय, मोहम्मद लुकमान हकीम, रामप्रीत महतो, मनीष सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे.