खोदावंदपुर/बेगूसराय। बखरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघड़ा में कार्यरत शिक्षक सह पत्रकार मंझौल निवासी कुमार गौरव उर्फ मनीष की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी. उनके निधन पर शिक्षकों, पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.
पत्रकार के निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के अध्यक्ष प्रो शालीग्राम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अग्निशेखर, पंकज सिंह, विजय कुमार, गुलशन कुमार, केशव भारद्वाज, जितेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, नीरज सिंह, अंकित मिश्रा आदि ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश व सचिव राजेश कुमार ने शिक्षक सह पत्रकार कुमार गौरव की मौत को शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.