खोदावंदपुर/बेगूसराय। सावन महीने की दूसरी सोमवारी को शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ दिनभर जुटी रही. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु व नर-नारियों की भीड़ लगी रही. सिमरिया से जल लेकर आये कांवरियों ने भी इस मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया. इसके अलावे मेघौल, खोदावंदपुर, बाड़ा, नारायणपुर, बरियारपुर पश्चिमी, चलकी, मोहनपुर, बेगमपुर, बरियारपुर पूर्वी, तेतराही, योगीडीह, मसुराज आदि गांवों के शिवमंदिरों में भी जल अर्पण कर लोगों ने भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना किया.