खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. यह घटना बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में रविवार की देर शाम घटी. सभी जख्मी को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयुटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी आशा देवी व उनके पुत्र प्रवीण, इन्दू देवी एवं शर्मिला देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इस घटना में तेतराही गांव के वार्ड 12 निवासी खुशीलाल यादव की 40 वर्षीया पत्नी आशा देवी व उनके 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार यादव, विनोद यादव की 35 वर्षीया पत्नी इन्दू देवी एवं राजेन्द्र यादव के 32 वर्षीया पत्नी शर्मिला देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में जख्मी आशा देवी ने बताया कि सात जुलाई की शाम में मेरे पुत्र प्रवीण किराना दुकान से राशन लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसके बाइक को रोक लिया और उसे भद्दी भद्दी गाली-गलौज करने लगा. इसकी सूचना प्रवीण ने अपनी मां को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रवीण की मां आशा देवी व उसके दो देवरानी इन्दू देवी एवं शर्मिला देवी घटनास्थल पर पहुंची तो गांव के ही रंजय यादव का पुत्र ललन यादव, मदन यादव, अमन यादव, शिवन यादव तथा उनके पत्नी सजनिया देवी ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर मां-बेटा व उसके दो देवरानी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला ने बताया कि सभी आरोपियों ने मेरे पुत्र प्रवीण को जान मारने की नियत से उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उन्होंने मारपीट की घटना में पास में रखें कुछ नगदी रुपये व जेवरात भी छीन लेने का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की गहन जांच- पड़ताल करने में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि गत चार माह पूर्व गांव के ही एक युवती ने प्रेम प्रसंग में फरार हो गयी थी, तभी परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बरामदगी कर दूसरे गांव के युवक से शादी करवा दी. इसी बात से आक्रोशित लोगों ने यह घटना को अंजाम दिया है.