खोदावंदपुर/बेगूसराय। राज्य में खेल एवं युवा कौशल के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण होगा, ताकि गांव देहात के बच्चे भी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सकें. राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी में भी प्रावधान कर रखा है, जिस पंचायत में खेल मैदान के लिए सरकारी जमीन नहीं है अथवा संस्थागत भूमि नहीं है. वहां राज्य सरकार जिलाधिकारी को ऐसे पंचायत में जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश भेज रही है. खेल खेलने से शरीर स्वस्थ और निरोग होता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास करता है, तभी तो कहा गया है जितने ज्यादा खेल मैदान उतने का अस्पताल. इसलिए बिहार सरकार खेल एवं युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है. उक्त बातें प्रदेश के खेल एवं युवा कार्यमंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने शनिवार की रात वासुदेवपुर में आयोजित स्वर्गीय सुभद्रा देवी के श्राद्ध कर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. उन्होंने कहा स्वर्गीय सुभद्रा देवी एक धर्म परायण महिला थी, जिनका व्यवहार दीन दुखियों के प्रति सदा सेवा भाव का रहा. हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, ललन सिंह, वीरेश कुमार, मनोज सिंह, रामसेवक सिंह, रामनंदन सिंह, प्रदीप कुमार, नोनू सिंह, प्रभात कुमार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने स्वर्गीय सुभद्रा देवी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया. आगत अतिथियों का स्वागत सुभद्रा देवी के जेष्ठ पुत्र मनोज कुमार सिंह ने किया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता रामचन्द्र सिंह ने की, जबकि मंच संचालन अरूण कुमार मिश्रा ने किया.