खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दौलतपुर गांव से लगभग 28 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी रामेश्वर पासवान के पुत्र संजीत पासवान है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावन्दपुर थाना के एएसआई मनीर हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक अभिरक्षा में सोमवार को भेज दिया गया.