बिहार के लाल ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर देगें व्याख्यान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईल मैन के नाम से मशहूर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर 27-28 जुलाई 2024 को कोलकाता में आयोजित कलाम अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में बेगूसराय जिला में बेटियों के नाम से लाखों पौधरोपण करने वाले ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन को वैश्विक समस्या जलवायु परिवर्तन को रोकने पर व्याख्यान के लिए गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है. बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन पिछले डेढ़ दशकों से जलवायु परिवर्तन रोकने के दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. दुनियां भर के करोड़ों लोगों को ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के माध्यम से जागरूक कर चुके हैं. इस दौरान 75 हजार किलोमीटर का पदयात्रा कर पांच लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए ऑक्सीजन मैन ने दुनियां का पहला ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब का स्थापना 2008 में किया, जहां जलवायु परिवर्तन को रोकने के दिशा में शोध कार्य किया जाता है.आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन को पत्र भेजकर बतौर गेस्ट स्पीकर के रूप मे आमंत्रित किया है. मुन्ना कुमार ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में दुनियां भर के करीब दो दर्जन से अधिक देशों के युवा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.