खोदावंदपुर/बेगूसराय। जहां भागवत की कथा होती है, वहां देवता विराजमान होते हैं. भागवत कथा सुनने मात्र से मानव को मोक्ष मिल जाता है.दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी में भागवत कथा का प्रसंग सुनाते हुए मुम्बई के प्रसिद्ध कथा वाचक देवराज जी महाराज ने बुधवार को यह बातें कही. उन्होंने कहा कि भागवत कथा लोगों को जीने की कला सिखाती है.भागवत कथा के श्रवण से आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है. चलकी गांव में हो रही भागवत कथा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस कथा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.