विद्यालय से गैस सिलेंडर और चावल की हुई चोरी, बीईओ ने घटनास्थल का लिया जायजा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अज्ञात चोरों ने रविवार की बीती रात बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार के खिड़की का पल्ला तोड़कर तीन रसोई गैस सिलेंडर, एक बोरा चावल समेत अन्य समाग्री गायब कर दिया.सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने पर इस मामले की जानकारी लोगों और विद्यालय के शिक्षकों को मिली. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने विद्यालय पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की.वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने चोरी के इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.