खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को वन महोत्सव के अवसर पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खोदावन्दपुर के समीप दर्जनों छायादार पौधा की रोपाई की गयी. इस अवसर पर कनीय अभियंता मोहम्मद अजफा इकबाल, लेखापाल अनुज कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक संजीत कुमार सिंह, बीएफटी विपिन कुमार, कार्यपालक सहायक अमरेश कुमार, ऑपरेटर राहुल कुमार, प्रधानाध्यापक हरेराम महतो, शिक्षक सुधांशू कुमार, मंजू कुमारी, जीविका दीदी गायत्री कुमारी समेत अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे.
इसके अलावे सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों में भी वित्तीय वर्ष 2024-25 का पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे.