राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर प्रतिनिधि खोदावन्दपुर के द्वारा पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान के तहत शनिवार को आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजाराम महतो व प्राचार्य पूजा कुमारी के अलावे अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं व बच्चों ने बताया कि पेड़-पौधे पर्यावरण के आधार स्तंभ होते हैं, जिनके द्वारा लोगों को जलवायु व शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होते हैं. प्रभात खबर का यह प्रयास प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिये और इसके लिये आसपास के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना चाहिये. वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उनके द्वारा लगाये गये पौधे की रक्षा करने का संकल्प लिया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि पौधों की वे लगातार सिंचाई करेंगे, जिससे पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ फल फूल एवं छाया प्रदान करते रहेंगे, बच्चों ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश मिलने की बात बतायी. साथ ही विद्यालय परिसर को ग्रीन एरिया बनाने का भी संकल्प लिया. अपने घरों एवं समाज के लोगों के बीच वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने की भी बात कही.वहीं सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर की चेयरमैन मंजु सनगही ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पौधे लगेंगे तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा. उन्होंने प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक-एक पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल करने का आह्वान किया. उन्होंने प्रभात खबर के इस प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल आवश्यक है. विकास के दौर में हम पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसका असर हमारे जनजीवन पर पड़ रहा हैइस मौके पर एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है. इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर के इस प्रयास से सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन, शादी, वर्षगांठ व छठ्ठी के अवसर पर कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए, पर्यावरण की रक्षा एक चुनौती है. वहीं सुरभि मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित- लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी के निदेशक ताज उद्दीन सिद्धिकी ने कहा कि वृक्षारोपण आज के जमाने के लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि वातावरण प्रदूषण के कारण स्थिति बदतर होती चली जा रही है. वृक्षारोपण कर प्रभात खबर ने एक बड़ा संदेश दिया है. प्रभात खबर का अभियान काफी सराहनीय है.
इस अवसर पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, फफौत की मुखिया उषा देवी, बाड़ा की सरपंच रानी वर्मा, भाजपा नेता प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, माले नेता अवधेश कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक रामनंदन महतो समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनभर छायादार, फूलदार व फलदार पौधा लगाया गया. प्रभात खबर के इस अभियान में वक्ताओं ने बताया कि पौधों की बचाने व नये पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए प्राकृतिक संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है. प्रभात खबर का यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है. इससे समाज के लोगों में जागरूकता आयेगी, भविष्य में इसका परिणाम दिखेगा.
कहते हैं पर्यावरण प्रेमी:-
प्रभात खबर हर क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के साथ पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में प्रयासरत है. ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक विकास ने मानव जीवन के लिए अमृततुल व वृक्षों का काफी विनारा कर दिया है, जिसकी भरपाई पौधरोपण अभियान चलाकर ही हो सकता है. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा की जाये, उतनी कम है.
एस के सिंह, निदेशक- सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर.
हम जो पौधे लगाते हैं, उससे आने वाले भविष्य को काफी लाभ मिलेगी. वृक्षारोपण से हरियाली की क्षेत्र को पुनः स्थापित करने तथा सभी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिये.
पुरुषोत्तम सिंह, मुखिया, मेघौल
प्रभात खबर के वृक्षारोपण अभियान से समाज और आम लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण पहल करने के लिए संवेदनशील और प्रेरित करने की उम्मीद है. हम लोगों को पौधारोपण करना अतिआवश्यक है.
मिथिलेश चन्द्र झा, निदेशक- आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया.
पेड़ पौधे जहां एक ओर हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं. वहीं दूसरी तरफ दैनिक जीवन में अनेकों प्रकार के उपयोगी उत्पाद भी हर दृष्टिकोण से करते हैं. पर्यावरण को बचाने और धरती माता की सेवा करने में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस होता है. बेहतर पहल बनाने के लिए हम सभी को बदलाव की शुरुआत करने के लिए स्वयं जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए.
अजीत कुमार, व्यवस्थापक, आर के पी बुद्धा एकेडमी, तारा बरियारपुर
पौधे भेंट करते दौलतपुर के ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार
आनेवाली पीडी के सुखद भविष्य के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर पर्यावरण मिल सके, प्रभात खबर की इस मुहिम से लोगों में जागरूकता आयेगी पर्यावरण का बचाव होगा. इसलिए पौधरोपण अत्यंत ही जरुरी है.
टिंकू राय, पूर्व मुखिया, बाड़ा