बलुआहा गांव में पूरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत आठ जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के बलुआहा गांव स्थित वार्ड 3 में गुरुवार की देर शाम पूरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी में छोटन महतो का 28 वर्षीय पुत्र अनिल महतो एवं 22 वर्षीय पुत्र राज किशोर महतो तथा दूसरे पक्ष से स्वर्गीय रामचन्द्र दास का 35 वर्षीय पुत्र विनोद दास व उनकी 32 वर्षीया पत्नी मंजू देवी, भाई तीरथ दास, अशर्फी दास का 40 वर्षीय पुत्र सुकन दास व इनकी पत्नी कविता देवी व पुत्री ज्योति कुमारी शामिल है. जख्मी के परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी अनिल के भाई सुनील कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बताया है कि उसी के पड़ोस के रहने वाले विनोद दास, मंजू देवी, तीरथ दास, अशर्फी दास, कविता देवी, ज्योति कुमारी आदि ने ईंट रोड़ा एवं लाठी डंडा से मारपीट कर उनके परिजनों को घायल कर दिया है. उन्होंने बताया है कि विनोद दास नशे की हालत में अनिल महतो को गाली देने लगा और 25 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी का रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. उन्होंने आरोपियों पर घर के एस्बेस्टस व टाटी तोड़ देने एवं रुपया व जेवर भी छीन लेने का आरोप लगाया है.
इसके अलावे आपसी विवाद में सागी गांव के मोहम्मद याकूब के 44 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दाउद एवं बाड़ा गांव के राम स्वरूप शर्मा के 62 वर्षीय पुत्र महेन्द्र शर्मा भी जख्मी हो गया, जिसका इलाज खोदावन्दपुर सीएचसी में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.