खोदावंदपुर/बेगूसराय। राशनकार्ड धारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने इस कार्य से जुड़े कर्मियों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि पूरे बिहार में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. आगामी 31 जुलाई तक क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर सभी राशन कार्ड धारकों को एवं उससे जुड़े परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जिससे गरीब गुरवें लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें.