मेघौल गांव से चोरों ने दरवाजे पर लगी बाइक किया गायब

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव में सोमवार की बीती रात एक दरवाजे पर लगी बाइक को अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया. बाइक मालिक व मेघौल गांव निवासी सह पत्रकार बिमलेश कुमार चौधरी ने इस घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है.
मेरे अवतरण दिवस के मौके पर 09 जुलाई की शाम दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने पौधा भेंटकर व मिठाई खिलाकर दी हरित बधाई.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी हीरो ग्लैमर बाइक बीआर09भी 5297 अन्य दिनों की भांति सोमवार की रात्रि उनके दरवाजे पर ही लगी हुई थी. परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे. अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक दरवाजे पर से गायब कर दिया. चोरी की इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजनों के जगने पर मिली. बहुत खोजबीन करने पर भी इस बाइक का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.