खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में मिट्टीकरण व चाहरदीवारी निर्माण करवाने की उठी मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में मिट्टीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण की मांग की गयी है. प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, पंचायत की मुखिया शोभा देवी, उपमुखिया कामेश्वर महतो, सरपंच संजू देवी, पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो, ग्रामीण नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस मैदान के सौंदर्यीकरण की गुहार लगायी है.डीएम को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि इस मैदान में स्थानीय लोग सुबह शाम टहलते हैं. शारीरिक परीक्षा देने की तैयारी करने वाले युवा इस मैदान में दौड़ लगाते हैं. इसके अलावे यह मैदान खेल प्रेमियों के खेलने की एकमात्र जगह है. आवेदन में बताया गया है कि पिछले कई वर्षों से इस मैदान में मिट्टी भराई नहीं की गयी है, जिसके कारण मैदान का भूमि स्तर काफी नीचे हो गया है. बरसात के समय इस पूरे मैदान में जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया है कि वर्तमान समय में इस मैदान में किसी सड़क निर्माण योजना का गिट्टी का स्टॉक संबंधित ठीकेदार द्वारा कर दिया गया है. गिट्टी का ढेर जमा कर दिए जाने से इस मैदान से जल निकासी का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है. जलजमाव की स्थिति में लोगों को इस मैदान के रास्ते से होकर खोदावंदपुर एवं मुसहरी गांव की ओर जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने इस मैदान से गिट्टी के ढेर को उठवाए जाने, मैदान में मिट्टी भराई करवाने एवं पूरे मैदान की घेराबन्दी किए जाने की मांग की है, ताकि युवाओं को शारीरिक परीक्षा की तैयारी में बाधा नहीं हो सकें. उन्होंने बताया कि इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी के अलावे खोदावन्दपुर बीडीओ व सीओ, मंझौल एसडीएम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, चेरिया बरियारपुर विधायक, बेगूसराय सांसद, बिहार सरकार के खेल मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी दिया गया है.