पुलिस प्रशासन ने मृतका की लाश को गाड़ी से उतरवाया *पोस्टमार्टम से शव गांव पहुंचते ही सड़क जाम की समस्या हो गयी उत्पन्न*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सदर अस्पताल बेगूसराय से पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार की शाम मृतका की लाश को खोदावंदपुर पुलिस ने बाड़ा गांव में गाड़ी से उतरवाया. पुलिस की मौजूदगी में लाश के दाह संस्कार की व्यवस्था की गयी. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद मृतका रूबी देवी की लाश बाड़ा गांव वाहन से लाया गया, जहां मृतका के ससुराल पक्ष के कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे. इस परिस्थिति में बाड़ा के ग्रामीणों ने लाश को वहां उतारने से रोक दिया,  जिससे माहौल खराब हो गया.इस दौरान बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर एस एच 55 पर बाड़ा गांव के समीप सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुँची खोदावंदपुर थाने के एस आई सुबोध कुमार, कृष्ण कन्हैया, एएसआई मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ बाड़ा के ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतका की लाश को वाहन से उतरवाया तथा पुलिस की उपस्थिति में ही लाश के दाह संस्कार की तैयारी ग्रामीणों द्वारा शुरू की गयी. विदित हो कि बुधवार को बाड़ा गांव स्थित वार्ड 6 निवासी लालो राम की 25 वर्षीया पत्नी रूबी देवी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा दिया था. गुरुवार को जब बेगूसराय से लाश लाया गया तो उस समय मृतका के घर के सदस्य  मौजूद नहीं थे, जिसके चलते ग्रामीणों ने लाश को बाड़ा में उतारने से मना कर दिया.