खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाने वाले युवक को खोदावंदपुर पुलिस ने कटिहार से गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 4 निवासी दिलीप साह का पुत्र राजीव कुमार साह है, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थाना के एसआई व कांड के अनुसंधानक दिलीप कुमार दिवाकर ने बताया कि ठगी के आरोपी युवक को कटिहार जिला के बरमसिया मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक वहां अपने परिवार के साथ रहकर किराना दुकान चला रहा था. पुअनि ने बताया बाड़ा पंचायत के वार्ड 6 निवासी मदन गोपाल चौधरी की पत्नी विभा चौधरी ने आरोपी युवक के विरुद्ध 13 लाख 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 67/024 दर्ज करवाया था. पुलिस को कई महीने से इस युवक की तलाश थी.
वहीं दूसरी ओर रुपये ठगी के आरोपी राजीव साह के गिरफ्तार होने व खोदावंदपुर थाना लाये जाने की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ थाना परिसर में जमा हो गयी. थाना परिसर में मौजूद दर्जनों लोग राजीव कुमार पर रुपया ठग लेने का आरोप लगा रहे थे. मौके पर मौजूद बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला निवासी मोहम्मद आजाद ने डेढ़ लाख रुपये, खोदावन्दपुर के संतोष चौधरी ने 6 लाख रुपये, मटकोरा के मोहम्मद फयाज ने साढे तीन भर सोना, मोहम्मद सकलेन ने 80 हजार रुपया, श्याम चौधरी ने 60 हजार रुपये, रामजतन महतो ने 30 हजार रुपये, मिर्जापुर के अमरजीत ठाकुर ने डेढ़ लाख रुपये, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले के कार्तिक साह ने 3 लाख रुपये, गोगल टोला निवासी लालो महतो ने 5 लाख 80 हजार रुपये ठग लेने का आरोप इस युवक पर लगाया है.