खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, दंत चिकित्सक डॉ के के झा, आयुष चिकित्सक डॉ माला कुमारी एवं नेत्र सहायक सरिता कुमारी ने संयुक्त रुप से केक काटकर किया. इस मौके पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने देश के महान डॉ विधानचंद्र राय को याद करते हुए समाज की सेवा करने का भी संकल्प लिया.वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि कई बार हमारे सामने ऐसी चुनौतियां आ जाती है, जिनका समाधान हमारे पास नहीं होता है, लेकिन अपनी सूझबूझ और मानवता से हम उन चुनौतियों से भी निपटते हैं. शायद यही कारण है कि चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है.उन्होंने सीएचसी में आये प्रशिक्षु चिकित्सकों को मरीजों के प्रति अपना व्यवहार नम्र रखने का सुझाव दिया, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने चिकित्सकों की ओर से दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. मौके पर स्टाफ नर्स अंजुला कुमारी, जीएनएम अनिल कुमार, भीकमचंद, लेबर रूम इंचार्ज उषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.