खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने रविवार की बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर फफौत पंचायत के चकयद्दु मालपुर गांव स्थित एक जनेर के खेत से लावारिस हालत में साढ़े 94 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है, जबकि धंधेबाजों ने पुलिस गाड़ी को आते देख मौके वारदात से भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज बाहर से भारी मात्रा में अवैध शराब को खपाने के लिए यहां लाए थे, हालांकि मौके से शराब धंधेबाज भाग निकले, परंतु 94 लीटर 650 एमएल विदेशी शराब बरामद करने में यह पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो संदिग्ध धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.