खोदावन्दपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले का फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह आर्म्स एक्ट मामले के फरार अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे बिदुलिया गांव से ही गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार युवक मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव के वार्ड दो निवासी सुरेन्द्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ सरदार है. इसकी जानकारी कांड के अनुसंधानक एसआई दिलीप कुमार दिवाकर ने दी. बताते चले कि विगत 14 अक्टूबर 2023 को चक्की ढ़ाव के निकट मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रही एक महिला को रुपये की लेन-देन में गांव के ही एक युवक ने गोली मारकर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में बिदुलिया गांव के वार्ड एक निवासी अमरजीत महतो के 35 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने ही पड़ोसी मुकेश कुमार उर्फ सरदार के विरुद्ध खोदावन्दपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. पुलिस को मुकेश की लंबे समय से ही तलाश थी, आखिरकार आठ माह के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे खदेड़कर उसके गांव में ही धर दबोचने में कामयाब रही.