खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा स्थान चलकी परिसर में बुधवार की देर शाम मां भवानी क्लब की 12वीं स्थापना दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार ने की, जबकि मंच संचालन संजय कुमार ने किया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मां भवानी क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार, सदस्य मंजेश कुमार, कुंदन कुमार, राधेश्याम पासवान, कृष्ण नंदन कुमार समेत अन्य के द्वारा संयुक्त रुप से केक काटकर किया गया. इस मौके पर विभिन्न पदों पर नवचयनित छात्रों, अभिभावकों एवं अतिथियों को अंग वस्त्रम, माला, डायरी एवं मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस क्लब की स्थापना वर्ष 2012 में की गयी थी, उस समय से चलकी, तेतराही, मसुराज, पतला, मिल्की समेत अन्य गांवों के 48 छात्रों ने अब तक विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं. सम्मान समारोह में समाजसेवी गोपाल पासवान, डॉ संजीव कुमार भारती, डॉ गंगा प्रसाद महतो, राघो महतो, रामविलास यादव, क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव चंदन कुमार, बिमलेश कुमार समेत अनेक लोगों ने भी अपना अपना विचार रखें.