खोदावंदपुर/बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधरोपण किया गया. इसकी जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने दी. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, स्टाफ नर्स अंजुला कुमारी, एएनएम उषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, फार्मासिस्ट संजीव कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आज पूरे विश्व में जंगलों व पेड़ों की कटाई से ऑक्सीजन की कमी हो गयी है, जिसका नतीजा वर्तमान में अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, अगर समय रहते वृक्षों को बचा लिया जाए तो ऑक्सीजन की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सकता हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक-एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि मानव जीवन मे वृक्ष का बहुत महत्व है, वृक्ष ऑक्सीजन, फल, ईंधन के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए हम सभी को संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि मानव जीवन पर खतरा न मंडरा सके. सीएचसी में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना और स्थानीय निवासियों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था.
वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन बिहार को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 500 साईकिल यात्रियों के साथ क्लाइमेट चेंज जागरूकता रैली निकालकर बिहार की धरती से वैश्विक संदेश दिया है. रैली के समापन के दौरान 51 बेटियों के सम्मान में 51 आम का पौधरोपण कर दुनियां का सबसे अनोखा पर्यावरण दिवस मनाया, वैसे तो ऑक्सीजन मैन प्रतिदिन बेटी के सम्मान में पौधरोपण करते हैं, लेकिन इस पर्यावरण दिवस को खास अंदाज में मनाया गया है.