खोदावंदपुर,बेगूसराय। घरेलू विवाद में चाकू से वार कर एक महिला का हाथ काट दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में गुरुवार की देर रात अपने रिश्तेदारों ने ही इस महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 13 निवासी परवेज आलम की पत्नी नूरी परवीन है, जिसका इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. पीड़िता ने घटना की लिखित सूचना खोदावंदपुर पुलिस को देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. जख्मी महिला ने बताया है कि बीती रात्रि जब वह घर में सो रही थी तो उसने गाली देते हुए अपनी नन्द की बात सुनी. जब वह उठकर गाली देने से मना किया तो उसकी ननद अफसाना खातून के साथ उसकी सास रहीमी खातून, पति परवेज आलम एवं देवर मोहम्मद गुड्डू ने भी उसके साथ मारपीट किया. मारपीट के दौरान ही उसकी ननद अफसाना खातून ने चाकू से वार कर उसका हाथ काट दिया. पीड़िता ने बताया है कि जब उसको बचाने उसका छोटा बेटा आया तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जख्मी महिला के बयान पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 80/024 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.