बकरीद पर्व को लेकर खोदावन्दपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बकरीद पर्व को लेकर खोदावन्दपुर थाना परिसर में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.इस मौके पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारे के साथ क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा करवाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि सभी मुसलमान भाई आगामी 17 जून की सुबह में निर्धारित समय सीमा के अंदर ही बकरीद की नमाज अदा कर लें. वहीं शांति समिति की बैठक में सिरसी गांव के पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर ने कहा कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी में पांच वार्ड हैं, जहां भीषण गर्मी में पानी की किल्लत है. सरकार द्वारा हर घर नल का जल पहुंचाया गया, उसकी भी स्थिति दयनीय है. लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इस ज्वलंत समस्या को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष ने पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार से मोबाइल पर बातचीत कर नल जल की स्थिति से उन्हें रुबरु करवाया तो कनीय अभियंता ने एक-दो दिनों में नल जल की समस्या का हरसंभव समाधान करवाने का आश्वासन दिया. वहीं कुछ प्रबुद्धजनों ने बिजली की समस्या के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. बैठक में जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, टिंकू राय, सरपंच भोला पासवान, नवीन प्रसाद यादव, दिलदार हुसैन, राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, रामप्रीत यादव, माले नेता अवधेश कुमार, रालोमो युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, भाकपा नेता जागेश्वर राय, लोजपा नेता राम प्रकाश चौधरी, गोपाल पासवान, भाजपा नेता अवनीश कश्यप, घनश्याम कुमार, समाजसेवी वरुण कुमार, चन्दु पासवान, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद जहांगीर, योगेंद्र चौधरी, मदन कुमार सहित सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत के अनेक पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.