खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को हालांकि कड़ी धूप नहीं देखी गयी, परंतु उमस और गर्मी से लोग दिनभर परेशान रहे. बिजली की आंखमिचौनी का खेल भी दिनभर जारी रहा. बिजली आती जाती रही, हालांकि बिजली पंखे का कोई खास असर नहीं देखा गया. बिजली पंखे ने भी ठंढी हवा नहीं दी. लोग गर्मी और उमस से बचने के लिए इधर- उधर भटकते रहे. गुरुवार की संध्या हवा चलने से उमस में कमी आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली. दूसरी ओर उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर विद्युत आपूर्ति कार्य में मनमानी करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि जान-बूझकर बिजली काट दी जाती है, तकनीकी गड़बड़ी होने या ऊपर से बिजली कटौती का बहाना कर विभागीय अभियंता अपना पल्लू झाड़ लेते हैं. वहीं उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि फोन करने पर विभाग के कनीय अभियंता फोन रिसीव करना उचित नहीं समझते हैं, बराबर उनका फोन व्यस्त बताता है.