खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के सामुदायिक भवन नारायणपुर परिसर में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एएनएम ज्योति कुमारी ने की. इस मौके पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी किशोर-किशोरियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि तम्बाकू जानलेवा है. यह जानना जरूरी है और विश्व में रोकी जा सकने वाली मौत और बीमारियों का एक मात्र सबसे बड़ा कारण तम्बाकू सेवन है. इसके अलावे आमजनों को भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है, इसलिए जिंदगी को हां कहें और तम्बाकू को न कहें. इससे हम सभी सुरक्षित रह सकेंगे. वहीं यूनिसेफ के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की एक खास थीम तय की जाती है. इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है. मौके पर एएनएम वीणा कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसलर भूषण कुमार, कन्हैया कुमार एवं ग्रामीण अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.