खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर बाजार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक कुमार महतो, दिल्ली रिठाला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनीष चौधरी, प्रखंड संयोजक मनीष कुमार कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह ने की. इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री महतो ने कहा कि अभी पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है. दो चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है और तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होनेवाला है. चुनाव में मतदाताओं का एनडीए गठबंधन के प्रति काफी झुकाव बढ़ गया है. इसके लिए एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर एक कमिटी गठन कर मतदाताओं को नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से वोटरों को अवगत करवा रहे हैं और आगामी 13 मई को चौथे चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
मौके पर समाजसेवी घनश्याम कुमार, लोजपा आर के गोपाल पासवान, रामप्रकाश चौधरी, भाजपा नेता प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, संतोष कुमार दास, रंजीत कुमार सिंह, आरएसएस के अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, घनश्याम कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार साथी, कृष्ण मुरारी रजक समेत अनेक एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.