खोदावन्दपुर प्रखंड के 6 पंचायतों में जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी नहीं बन सका पंचायत सरकार भवन, *विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाने वाले लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का लगाना पड़ता है चक्कर*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड के आठ में से छह पंचायतों में जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी अबतक पंचायत सरकार भवन नहीं बन सकी, जिससे जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु समेत अन्य प्रमाण-पत्र बनाने वाले लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी एवं खोदावन्दपुर पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन बना हुआ है, जबकि प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन अबतक नहीं बन सकी. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मानक 50 डिसमिल जमीन की जरूरत होती है. पंचायत सरकार भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों का कक्ष, सभाकक्ष के अलावे सरपंच, ग्राम कचहरी पंच तथा न्याय कक्ष होता है. इसके अतिरिक्त पंचायत में काम करने वाले सरकारी कर्मियों का कार्यालय एवं आरटीपीएस काउंटर भी होता है.
कहते हैं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष:-
प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, बरियारपुर पूर्वी एवं दौलतपुर के मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव मांगा गया था. सभी पंचायतों में मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध है. जमीन उपलब्ध होने की जानकारी विभाग को दे दी गयी है, परंतु अबतक इस दिशा में हरी झंडी नहीं मिली है.