खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मसुराज गांव के वार्ड दो स्थित गाछी टोल में ग्रामीण ईंट सोलिंग पथ की ईंट उखाड़ दिए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में वार्ड के तत्कालीन वार्ड सदस्या सरिता देवी के पति धर्मेंद्र साह ने खोदावंदपुर पुलिस प्रशासन को दिए आवेदन में बताया है कि मसुराज गांव स्थित वार्ड दो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत निधि से गली में ईंट सोलिंग का कार्य किया गया था. गांव के ही अनुराग साह के घर से देवल यादव के घर तक जाने वाली इस पथ में मिट्टी व ईंट सोलिंग कार्य किया गया था. लगभग चार वर्ष के बाद गांव के ही स्वर्गीय राम विलास साह के पुत्र अनुराग साह एवं उसके भाई राम बाबू साह ने यह कहकर की जमीन हमारी है, दोनों भाईयों ने रात्रि के अंधेरे में गली के सड़क की ईंट को जबरन उखाड़ कर फेंक दिया. तथा बांस बल्ला से घेरकर गली के रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे मुहल्लावासियों को इस रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर इस पथ से छोटे-छोटे बच्चे को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वार्ड सदस्य अशोक साह, पंच मीना देवी, वार्ड सचिव वीणा देवी, ग्रामीण राम सागर यादव, शिव शंकर यादव, हरेकृष्ण यादव, हिमांशु कुमार, मीना देवी, विभा देवी, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, मंजू देवी, ललिता देवी, श्यामवती देवी, श्याम सन्नी सहित अनेक लोगों ने मंझौल एसडीएम, खोदावन्दपुर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत किया है. उन्होंने इस मामले की स्थल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग वरीय अधिकारियों से किया है, ताकि मुहल्लेवासियों को इस गली के रास्ते से आवागमन में सहूलियत हो सकें.