खोदावन्दपुर में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 रोगियों को मुफ्त में इलाज कर दी गयी दवाइयां

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से बुधवार को खोदावन्दपुर पंचायत की सीमावर्ती स्थित नटेश आयुष क्लिनिक चकवा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का विधिवत उद्घाटन समस्तीपुर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोसड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, राजस्थान औषधालय के एमआर रंधीर कुमार एवं उनके सहयोगी डॉ वरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. इसकी जानकारी देते हुए नटेश आयुष हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में कुल 150 रोगियों का समुचित इलाज किया गया, जिसमें जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, दमा और हेल्थ के लिये मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. साथ ही इस शिविर में आने वाले कुल 150 मरीजों का समुचित इलाज कर उन्हें पांच दिन का मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया. मुफ्त में इलाज करवाकर दवा मिलते ही रोगियों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने बताया कि गरीब, नि:सहाय लोगों को सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए क्षेत्र के सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच शिविर लगाकर मुफ्त में इलाज व आवश्यकता के अनुसार दवा भी मुहैया करवा दिया गया.