भूमाफिया के जुल्म को बढ़ावा दे रही खोदावंदपुर पुलिस, माकपा करेगी आंदोलन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर नवटोलिया में विगत 21 मई को भूमाफियाओं द्वारा किए गए जुल्म की घटना में खोदावंदपुर पुलिस भी जुल्मियों का साथ दे रही है. पीड़ित भूमिहीन गरीब को थाना से डांट फटकार कर थानेदार द्वारा भगा दिया गया है. माकपा थानाध्यक्ष के इस रवैए के विरोध में वरीय पुलिस पदाधिकारी से शिकायत करेगी और जरूरी हुआ तो आंदोलन भी करेगी. यह बातें माकपा के जिला सचिव रत्नेश झा ने शुक्रवार को दौलतपुर नवटोलिया में पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कही. उन्होंने कहा कि दौलतपुर कोठी की सैकड़ों एकड़ भूमि जिसकी जमाबंदी अभी भी अंग्रेज अधिकारी केपिस्टन के नाम से चल रही है. यह जमीन अब बिहार सरकार की है. इस जमीन को भूमाफिया हड़प रहे हैं. इस जमीन पर विगत 50 वर्षों से बसे गरीब भूमिहीन परिवारों को उजाड़ा जा रहा है.स्थानीय पुलिस भी भूमाफियाओं की खुलकर मदद कर रही है. माकपा खोदावंदपुर थानेदार के गलत मंसूबो और गलत क्रियाकलापों के विरोध में जन आंदोलन करेगी. मौके पर माकपा अंचलमंत्री नेतराम यादव, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के सुरज रजक, प्रखंड सचिव मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, माकपा नेता मदन कुमार, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद इस्माइल, मनटुन ठाकुर, मोहम्मद रुस्तम, नेत्री राजकुमारी देवी, मीना देवी समेत अन्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.