भीषण गर्मी में बिजली गायब रहने से रतजग्गा कर रहे लोग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति काफी दयनीय हो गया है. यहां घण्टों बिजली बाधित रहती है. कभी तार टूटने के नाम पर तो कभी अन्य तकनीकी गड़बड़ी होने की बात कहकर विधुत विभाग के कर्मी अपना पल्लू झाड़ लेते हैं. कभी कभी ऊपर से ही बिजली नहीं मिलने की बात कहकर विभाग के कनीय अभियंता अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं. बताते चलें कि बुधवार की संध्या से रात्रि लगभग 12 बजे तक बिजली नहीं रही. पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा. लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे और रतजग्गा करने के लिए विवश रहे. इस संदर्भ में जब विभाग के कनीय अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया तो जेई पवन कुमार ने फोन उठाना उचित नहीं समझें. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की समस्या की शिकायत करने पर कभी भी कनीय अभियंता फोन रिसीव नहीं करते हैं. इस संदर्भ में खोदावंदपुर के जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही नीति से बिजली की हालत खराब है. इसके खिलाफ वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी.