खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव से सीमावर्ती प्रखंड चेरियाबरियारपुर के सोनवर्षा गांव को जोड़ने वाली मुख्य पथ अत्यंत ही जर्जर हालत में है.इस पथ का जीर्णोद्धार पिछले 10 वर्षों से नहीं हुआ है. यह पथ कई जगहों पर बिल्कुल टूट गयी है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इस पथ से वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में बरियारपुर पूर्वी पंचायत की तत्कालीन मुखिया शकिला कमर के द्वारा पंचायत निधि से इस सड़क पर मिट्टीकरण एवं ईट सोलिंग कार्य करवाया गया था, उसके बाद किसी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क की सुधि नहीं ली. गड्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा है, इसका पता ही नहीं चलता. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के ग्रामीण शंकर यादव, बुट्टू यादव, चुन्नू यादव, मुन्नू यादव, राम प्रवेश यादव, रामचन्द्र यादव, जयजयराम यादव, बिट्टू कुमार, राकेश कुमार, अमीर यादव, कैलाश यादव आदि ने बताया कि इस पथ से होकर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मसुराज, योगीडीह, तेतराही, चलकी, सिरसी गांव के सैकड़ों लोग प्रतिदिन चेरियाबरियारपुर प्रखंड के सोनवर्षा, कुम्भी एवं सकरवासा गांव जाते आते हैं तथा इसी रास्ते से होकर लोग छौड़ाही प्रखंड के बड़ी जाना गांव जाते आते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले इस पथ का जीर्णोद्धार करवाया गया था, जिसमें सड़क के 1900 फीट की लंबाई में ईट सोलिंग किया गया था, परन्तु इसके बाद मरम्मतीकरण एवं देखरेख के अभाव में यह सड़क अत्यंत ही जर्जर हो गया है.ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के जर्जर हो जाने की जानकारी स्थानीय विधायक राजवंशी महतो को दी गयी थी, उनसे इस सड़क का जीर्णोद्धार करवाने की गुहार लगायी गयी थी, परन्तु स्थानीय विधायक ने इस पथ का जीर्णोद्धार कार्य करवाने में अपनी अभिरुचि नहीं दिखायी. जानकार लोगों ने बताया कि इस सड़क को अपनी पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, परन्तु इस पथ के दोनों बगल की जमीन को अतिक्रमित किया जा रहा है, जिससे सड़क सिमटती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनवर्षा तीन बटिया के समीप कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण वाहनों के आने जाने में कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि खोदावंदपुर, छौड़ाही एवं चेरियाबरियारपुर तीन प्रखंडों की सीमाओं को जोड़ने वाले इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ जीर्णोद्धार कार्य किए जाने से जहां एक ओर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं खोदावंदपुर, छौड़ाही एवं चेरिया बरियारपुर तीनों प्रखंड के सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों को भी फायदा मिलेगी.