खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है. अबतक एक दर्जन से अधिक हुई बाइकों की चोरी की घटना में पुलिस का हाथ खाली है. बुधवार को बाइक चोरों ने दिन दहाड़े यूको बैंक शाखा सागी के समीप से बाइक गायब कर दिया.पीड़ित बाइक मालिक व छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र अभिनय कुमार ने खोदावंदपुर पुलिस को घटना की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि बुधवार को करीब 3 बजे वह अपनी हौंडा मोटरसाइकिल से यूको बैंक शाखा सागी, नारायणपुर में रुपये जमा करने के लिये गये थे.और यूको बैंक के निकट सड़क किनारे अपनी बाइक बीआर33एटी 9951 लगाकर वह बैंक के अंदर गए और कुछ देर बाद ही जब वह बाहर आए तो उनकी बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी उनकी बाइक नहीं मिल सकी. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने बताया कि बाईक मालिक के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 64/024 दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.