लोकतंत्र के महापर्व में दिखा आधी आबादी महिलाओं का उत्साह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चौथे चरण में सोमवार को हुए बेगूसराय लोकसभा के चुनाव में आधी आबादी महिलाओं का उत्साह पुरुषों के मुकाबले ज्यादा देखा गया. सुबह 7 बजे से ही बूथों पर महिलाओं की कतारें देखी गयी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 57 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान कार्य शुरू हो गया. दिन के एक बजे तक में 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. बेगूसराय के अपर समाहर्ता के के सिंह, बीएमपी के डी एस पी अविनाश कुमार सिंह, मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष अख्तर हुसैन, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, सुबोध कुमार, अंजली भारद्वाज समेत अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीम ने पुलिस बलों के साथ लगातार बूथों का जायजा लेते दिखे. लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह कड़ी धूप पर भारी रहा. प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर शामियाना नहीं रहने से वोटरों को धूप में खड़े रहने में परेशानी देखी गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा के बूथ नंबर 18 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकी, भोजा के बूथ नंबर 15 एवं नुरुल्लाहपुर में मतदाता खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में वोटिंग के लिए अपनी बारी आने के इंतजार में काफी देर तक खड़े रहे. लोकतंत्र के इस महापर्व में वृद्ध मतदाताओं का उत्साह भी देखा गया. कहीं लाठी टेकती वृद्ध महिला मतदान करने के लिए पैदल चलकर मतदान केंद्र तक आयी तो कहीं वृद्ध वोटरों के परिजन ने ऐसे वोटरों को मतदान करवाने के लिए बूथ तक पहुंचाया. दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव की 90 वर्षीया रधिया देवी अपने घर से लाठी लेकर और रास्ते मे कई जगह रुक रुककर गांव के बूथ नंबर 13 पर वोटिंग के लिए पहुंची तो वहीं मेघौल गांव की 85 वर्षीया सुवछी देवी भी अपने घर से लाठी के सहारे गांव स्थित बूथ नंबर 56 पर वोट देने आयी. वहीं दूसरी ओर कई बूथों पर मतदाता नजर नहीं आये. बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित बूथ नंबर 15 एवं मेघौल पंचायत के श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय  स्थित बूथ नंबर 54 पर मतदान कर्मी  मतदाता का इंतजार करते दिखे. बीएमपी के डीएसपी अविनाश कुमार सिंह ने फफौत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा के बूथ नंबर 26 एवं बूथ नं 27 पर मतदान कार्य का जायजा लिया. वहीं बेगुसराय के अपर समाहर्ता के के सिंह ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के बूथ नंबर 32 का जायजा जायजा लिया. इसके अलावे  एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार ने भी प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों पर पहुंचकर वोटिंग कार्य का जायजा लिया.