खोदावन्दपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार समाप्त, मतदाता जनसंपर्क अभियान में आयी तेजी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम में समापन हो गया. प्रचार गाड़ियां अब घूमना बन्द कर दिया गया है, लेकिन प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच घमासान जारी है. एनडीए गठबंधन एवं इंडिया महागठबंधन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर मतदाता जनसम्पर्क एवं मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने का अभियान तेज हो गया है.मतदाता किसी भी प्रत्याशी के समर्थक को निराश नहीं लौटा रहे, सबको आश्वासन देकर सन्तुष्ट कर रहे हैं, परन्तु धरातल पर इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं है. ऐसे मतदाता पक्ष या विपक्ष के किसी प्रत्याशी के बारे में मत देने की राय के संदर्भ में खुलकर बात करने से परहेज कर रहे हैं.